Home युपी उत्तर-प्रदेश वांछित कुख्यात गैंगस्टर आजम गिरफ्तार : सोहराबुद्दीन-तुलसी एनकाउंटर का है गवाह
वांछित कुख्यात गैंगस्टर आजम गिरफ्तार : सोहराबुद्दीन-तुलसी एनकाउंटर का है गवाह
उदयपुर। वांछित कुख्यात गैंगस्टर और सोहराबुद्दीन-तुलसी एनकाउंटर के गवाह आजम खान को उदयपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। आजम 2.5 साल से फरार था और पुलिस उसकी तुलाश कर रही थी। आजम को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। वह लंबे समय से फरार था और मुम्बई में डेरा डाले हुए था। दो महीने पहले आजम को पकड़ने उदयपुर पुलिस ने उसके मुम्बई स्थित ठिकाने पर दबिश दी थी, तो