वाडा के प्रतिबंध वाले फैसले के खिलाफ अदालत जाऐंगे : पुतिन
(जी.एन.एस) ता.10 पेरिस विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की तरफ से रूस पर लगाये प्रतिबंध को लेकर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि वाडा का निर्णय ओलंपिक चार्टर का उल्लंघन है और रूस के पास इसके खिलाफ अदालत जाने के सभी कारण मौजूद हैं। वाडा ने प्रयोगशाला के डाटा में हेरफेर कर आंकड़े सौंपने का आरोप लगाते हुये रूस पर चार साल के लंबे समय के लिये ओलंपिक और विश्व