वायु के बदलते तेवर, कच्छ के कई जगहों पर बरसात शुरु
(जी.एन.एस) ता.17 अहमदाबाद रविन्द्र भदौरिया गुजरात एक सप्ताह से वायु की गिरप्त में है और गुजरात के तटीय इलाके में बार बार मंडरा रहा है ।बताया जा रहा है कि अब ये वायु चक्रवात कुछ घंण्टे बाद कच्छ के पास समुद्र तट से टकरा सकता है। चक्रवात के आने से पहले कच्छ के कुछ इलाकों में फिलहाल बरसात शुरु हो चुकी है वहीं गुजरात के कई शहरों में बादल छा