विंबलडन : सानिया-बोपन्ना मिश्रित युगल के दूसरे दौर में पहुंचे
(जी.एन.एस) ता. 03 लंदन भारत के रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा ने हमवतन रामकुमार रामनाथन और अंकिता रैना को हराकर यहां विंबलडन में मिश्रित युगल मुकाबलों के दूसरे दौर में प्रवेश किया। यह पहली बार था जब दो भारतीय जोड़े किसी ग्रैंड स्लैम में एक-दूसरे का सामना कर रहे थे। सानिया (34) और बोपन्ना (41) की अनुभवी जोड़ी ने अंकिता और रामनाथन को केवल एक घंटे से अधिक समय में