विकलांग फौजीयों से टेक्स लेगी मोदी सरकार, करे कोइ भुगते कोइ..! ये कैसा न्याय..?
(जी.एन.एस) ता. 1614 फरवरी के बाद पूरे देश में और एक दल में राष्ट्र भक्ति का क्या जूनून था, क्या खुमार था क्या सुमार सा था। जैसे ही चुनाव खत्म सैन्य-राष्ट्र भक्ति का जूनून समंदर में लहरे कैसे सररर करते दूर चली जाती है वैसे ही खुमार उतर गया हो ऐसे सरकार ने विकलांग फौजीयौं को मिलती पैन्शन और अन्य आय पर टैक्स वसूलने का प्रावधान किया है बजट में….!