विजय दशमी पर व्रत पारण का ये है अति शुभ मुहूर्त, इस समय किए गए कार्य विजयश्री दिलाएंगे
(जी.एन.एस) ता. 29 कोलकाता महाशक्ति की साधना, आराधना, उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्रि का आज नौवां दिन है। कोलकाता की सिद्धपीठों और देवी मंदिरों में आने वाले भक्तों का नौ दिनों तक आस्था का संगम हो रहा है। कोलकाता में नवरात्रि पर जगह-जगह भव्य पंडालों में मां का अद्भुत दरबार सजा है । महाष्टमी पर मां के दर्शन को श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। बिजली की सजावट की अद्भुत रोशनी