विजय माल्या की 17 बेडरूम, सिनेमा हॉल वाली आलिशान हवेली हुई बर्बाद, बैंक करेगा निलाम
(जी.एन.एस) ता. 18 नई दिल्ली भगोड़े शराब कारोबारी और किंगफिशर के मालिक विजय माल्या की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब माल्या की फ्रांसीसी द्वीप पर 17 लग्ज़री बेडरूम की हवेली निलाम हो सकती है। कतर नेशनल बैंक ने कोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि माल्या की फ्रांसीसी द्वीप इले सैंट मारगुएराइट पर 1.3-हेक्टेयर की प्रॉपर्टी लंबे समय से खाली पड़ी है और वो इसे नीलाम करने