विजली कम्पनियां ने बैक डोर से 90 प्रतिशत निजीकरण की प्रक्रिया का टेण्डर शुरू
जीएनएस,ता 3 फरवरी लखनऊ। विद्युत अधिनियम 2003 में प्रस्तावित संशोधन के उपरान्त जहाँ प्रदेश के विजली अभियंताओं को इस बात का डर सता रहा है कि विजली कम्पनियों में निजीकरण शुरू होगा, वहीं उपभोक्ता परिषद आज जो खुलासा करने जा रहा है उसे पूरे प्रदेश के अभियंताओं के होश उड़ जायेंगे। आज से विजली कम्पनियों द्वारा प्रदेश में बैक डोर से निजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी और जिसका