‘वित्तीय कार्यों को डिजिटल बनाना हासिल करने योग्य लक्ष्य’
(जी.एन.एस) ता. 15 बेंगलुरू विप्रो एंटरप्राइज और विप्रो जीई के निदेशक मंडल के सदस्य सुरेश सेनापति ने शुक्रवार को कहा कि वित्तीय कार्यों के लिए डिजिटलीकरण अब ऐसा लक्ष्य बन गया है, जिसे हासिल किया जा सकता है। उन्होंने सीआईआई द्वारा यहां आयोजित सीएफओ सम्मेलन-2019 में कहा कि प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उन्नति की पूरी श्रृंखला के कारण वित्तीय कार्यों के लिए डिजिटलीकरण अब हासिल करने योग्य लक्ष्य बन गया