विदेशियों पर भी चढ़ा होली का खुमार, जमकर झूमे, खेला रंग
(जी.एन.एस.) ता 2 हरिद्वार। होली का खुमार इस समय भारतीयों के साथ ही धर्मनगरी हरिद्वार में मौजूद विदेशियों के भी सिर चढ़कर बोल रहा है। कनखल स्थित पायलट बाबा के आश्रम में जमकर होली खेली। ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचने के साथ ही गुलाब और फूलों की होली खेली जा रही है। हर साल ये भक्त विदेशों से हरिद्वार पहुंचते हैं और होली के उत्सव का आनंद उठाते हैं।