विदेशी परिंदों का पसंदीदा आसन कंजर्वेशन रिजर्व छाएगा विश्व फलक में
(जी.एन.एस) ता 17 देहरादून देश के पहले कंजर्वेशन रिजर्व के 444 हेक्टेयर क्षेत्र में पसरी 25 हजार क्यूसेक जल क्षमता वाली आसन झील और इसके आसपास का क्षेत्र अब विश्व फलक पर छाएगा। संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के तहत अंतर्राष्ट्रीय संस्था कन्वेशन आफ माइग्रेट्री स्पीसीज (सीएमएस) की ओर से मांगे गए नए वेटलैंड के प्रस्ताव के क्रम में उत्तराखंड वन विभाग ने देहरादून जिले में स्थित आसन कंजर्वेशन रिजर्व का