विदेशों से लौट न सके कई घरों के चिराग,न भूलने वाला जख्म दे साल 2019
(जी.एन.एस) ता. 26 जालंधर पंजाब की युवा पीढ़ी में विदेश जाने का रुझान दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। पर उस समय वह इस बात से अंजान होते हैं कि वहां से वे सही सलामत अपने वतन लौट सकेंगे या नहीं। बहुत से पंजाबी ऐसे हैं, जिनका विदेशों में कत्ल कर दिया जाता है। भारतीयों पर अमरीका, आस्ट्रेलिया, कनाडा सहित अन्य कई देशों में हिंसक घटनाएं लगतार बढ़ती जा रही