विदेश में सड़क हादसे में हुई मौत, 45 दिन बाद भी घर नहीं पहुंचा खूब राम का शव
(जी.एन.एस) ता.19 सुंदरनगर सुंदरनगर का खूब राम विदेश इसलिए गया कि वह कुछ पैसे कमाकर अपने बच्चों और परिवार का गुजारा कर सके लेकिन उसे क्या पता था कि उसकी विदेश में सड़क हादसे में मौत हो जाएगी। मौत के 45 दिन बाद भी खूब राम का शव उसके घर नहीं पहुच सका। उपमंडल सुंदरनगर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत अप्पर बैहली के गांव लोअर बैहली से संबंध रखने