विद्यालयों में बनी कम्प्यूटर लैब धूल फाक रही
जीएनएस,ता 14फरवरी लखनऊ। उ.प्र. माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद की बोर्ड परीक्षा वर्ष 2017-18 शुरु हो चुकी है जिसमें हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट स्तर पर कम्प्यूटर विषय की मान्यता होने के कारण कम्प्यूटर विषय के लिए होनेे वाली बोर्ड परीक्षा में 20 फरवरी 2018 को हाईस्कूल में 79532 व 21 फरवरी 2018 को इण्टरमीडिएट में 86111 छात्र-छात्राएं भाग लेंगी। जबकि प्रदेश की किसी भी राजकीय,अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में लगभग पिछले