विद्युत विभाग मे कारागार मंत्री ने मारा छापा, खामियों पर लगायी फटकार
फतेहपुर। विद्युत समस्या से जूझ रहे किसानों के साथ विभाग द्वारा किये जा रहे मनमाने रवैये पर प्रदेश सरकार के कारागार राज्यमंत्री जय कुमार जैकी ने मुराइन टोला उपकेन्द्र मे छापा मारकर खामियां मिलने पर जिम्मेदार अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी और सरकार के निर्देशानुसार जले ट्रान्सफार्मर को 48 घंटे मे बदले जाने के निर्देश दिये। शुक्रवार को प्रदेश सरकार के कारागार राज्यमंत्री जय कुमार जैकी ने मुराइन टोला उपकेन्द्र