विधानभवन से लेकर गाॅव-गाॅव तक गणतंत्र दिवस की धूम
जीएनएस,ताॅ 26 जनवरी लखनऊ।भव्य परेड, पारम्परिक लोकनृत्य और उत्साहवर्धक झांकियों के साथ उत्तर प्रदेश में आज 69वां गणतंत्र दिवस हषोर्ल्लास तथा पारम्परिक ढंग से मनाया गया। लखनऊ में विधान भवन के सामने राज्यपाल राम नाईक ने तिरंगा फहराया। परेड की सलामी ली और झांकियों का अवलोकन किया। स्कूली बच्चों ने आकर्षक रंगारंग कार्यक्रम किये। उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल के बच्चों की परेड ने लोगों का मन मोह लिया। राज्य की