विधानसभा कमेटी ने कहा- फिजूलखर्ची के कारण भी आत्महत्या कर रहे किसान
(जी.एन.एस) ता. 29 चंडीगढ़ पंजाब विधानसभा की कमेटी ने किसानों के भारी कर्ज में दबने आैर फिर उनके आत्महत्या करने के लिए फिजुलखर्जी को भी जिम्मेदार माना है। किसानों की आत्महत्याओं के कारणों की जांच करने वाली विधानसभा कमेटी ने शादियों पर होने वाले ज्यादा खर्चों, बैंकों द्वारा सीमा से ज्यादा कर्ज देने और जमीनें छोटी होने के बावजूद मशीनरी पर किए जा रहे खर्च को आत्महत्या का कारण माना