विधायक कोष की कुल राशि में से अब तक 28% राशि की ही निकासी
(जी.एन.एस) ता. 28 रांची विधायक कोष की कुल राशि 328 करोड़ में से अब तक 91 करोड़ (28 फीसदी) की ही निकासी हुई है. 237 करोड़ रुपये यानी 72 फीसदी राशि अभी भी बची हुई है. अगर 31 मार्च तक निकासी नहीं होती है, तो राशि लैप्स हो जायेगी. पिछले साल भी डीसी बिल के समायोजन में विलंब हो रहा था. विधायक कोष की यह स्थिति देखते हुए और विकास