विधायक मानपुर ने ग्राम पंचायत ददरौडी में पीएम जन मन योजना के तहत सीसी रोड का किया भूमिपूजन
उमरिया . विधायक मानपुर सुश्री मीना सिंह ने पीएम जन मन योजना के तहत ग्राम पंचायत ददरौडी में डेढ़ करोड रूपये की लागत से बनने वाली 3 किमी सीसी रोड का भूमिपूजन किया । विधायक मानपुर ने कहा कि सड़क निर्माण हो जाने पर इसका सीधा लाभ क्षेत्रवासियों को मिलेगा । आपने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार के नेतृत्व में मानपुर क्षेत्र का निरंतर विकास हो रहा है ।