विधि सलाहकार राज भवन भोपाल ने एन आर सी पाली, कन्या शिक्षा परिसर पाली का किया निरीक्षण
उमरिया । विधि सलाहकार राज भवन भोपाल विक्रांत सिंह कुमरे ने गत दिवस एन आर सी पाली, कन्या शिक्षा पाली का निरीक्षण किया । एन आर सी पाली कर निरीक्षण के दौरान 6 बच्चे भर्ती पाए गए । उन्होंने बच्चों को दी जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की । परिजनों ने बताया कि मीनू के अनुसार नास्ता भोजन प्रदाय किया जाता है। डी एम सी चौरी ,