विभागाध्यक्ष की वायदा खिलाफी के खिलाफ इंजीनियर्स का धरना जारी
लखनऊ। विभागाध्यक्ष की वादा खिलाफी से नाराज सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स का धरना आज छठवे दिन भी जारी रहा। विभागाघ्यक्ष की वायदा खिलाफी से अवर अभियंता उत्तेजित है। विभाग स्तर पर जूनियर इंजीनियर्स एवं सहायक अभियंतओं के विभिन्न सेवा सम्बन्धी प्रकरणों को अनावष्यक रूप से मनमाने ढंग से द्वेशभाव से ग्रसित होकर नकारात्मक कार्यप्रणाली के कारण 20 व 21 अगर 2019 को प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष के कार्यालय के समक्ष धरना/प्रदर्शन