विभागीय लापरवाही पर आंसू बहा रहा पं. दीनदयाल मार्ग
बल्दीराय-सुलतानपुर । पं. दीनदयाल उपाध्याय मार्ग विभागीय लापरवाही के कारण अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। भाजपा सरकार में भी इस मार्ग को कोई तवज्जो नही मिल सका है। बताते चले कि शारदा नहर की पटरी को बघौना से मिझूठी तक पिच करवाकर भाजपा की पूर्व सरकार ने इस 13 किमी. लम्बे मार्ग का नाम पं. दीनदयाल उपाध्याय मार्ग रखा था। निर्माण के बाद सरकार ने पं. दीनदयाल की