विभिन्न ट्रेनों की महिला कोच में छापेमारी, 32 धराये
गोरखपुर। राजकीय रेलवे पुलिस की एटीं ईव टीजिंग स्क्वायड टीम ने ट्रेन के महिला व विकलांग कोचों में छापेमारी कर जबरियन यात्रा कर रहे 32 अपात्र यात्रियों को उतारा दिया। इस दौरान टीम ने कटिहार से अमृतसर जाने वाली आम्रपाली, मुजफ्फरपुर से बांद्रा जाने वाली अवध एक्सप्रेस, बरौनी से नई दिल्ली जाने वाली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गोरखपुर से हिस्सार जाने वाली गोरखधाम, सुपरफास्ट रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह