विमल गुरुंग के खिलाफ हाईकोर्ट जाएगी सीबीआइ
(जी.एन.एस) ता 13 दार्जिलिंग कुछ माह पहले अखिल भारतीय गोरखा लीग के प्रमुख मदन तमांग हत्या मामले मे कोलकाता के सिटी सेशन कोर्ट ने दार्जिलिंग के कद्दावर गोरखा नेता विमल गुरुंग को राहत दी थी। अब सीबीआइ निचली अदालत के उस फैसले को कलकलाा हाईकोर्ट मे चैलेंज करने जा रही है।मदन तमांग हत्या मामले मे विमल गुरुंग, आशा गुरुंग, हरकाबहादुर क्षेत्री, रौशन गिरि, प्रदीप प्रधान समेत 26 के खिलाफ गिरफ्तारी