विमानन कंपनियों की मनमाने पर लगाम लगाने की संसदीय समिति ने सिफारिश की
संसद की एक स्थायी समिति ने केंद्र सरकार से विमान टिकट और टिकट रद्द करने पर लगने वाले शुल्क की सीमा तय करने की सिफारिश की है। यह सिफारिश ‘विमानन कंपनियों को लेकर उपभोक्ताओं की संतुष्टि में सुधार से संबंधित मुद्दों’ पर संसद की स्थायी समिति की 256वीं रपट में की गई है। चार जनवरी को पेश की गई रपट के अनुसार, “विकसित देशों द्वारा लागू किए गए मूल्य निर्धारण