विमान दुर्घटना: IAF का ट्रेनी विमान क्रैश
(जी.एन.एस) ता. 24 हैदराबाद हैदराबाद के बाहरी इलाके में एक प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, लेकिन गनीमत रही कि विमान चालक और विमान में बैठे एक अन्य शख्स को कोई चोट नहीं आई। पुलिस ने कहा मेडचाल जिले के कीसारा मंडल (ब्लॉक) में अंकिरेड्डीपल्ली गांव के निकट दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई और वह जलकर खाक हो गया। हकीमपेट वायुसेना केंद्र से चंद मिनटों की उड़ान के