विराट कोहली ने आमिर खान के साथ जीटीवी के दीवाली स्पेशल
जी.एन.एस) ता 16 मुंबई पिछले दिनों विराट कोहली ने आमिर खान के साथ जीटीवी के दीवाली स्पेशल के दौरान यह बात स्वीकारी कि वह अनुष्का को प्रेम से नुषकी पुकारते हैं। उन्होंने इसी चैट शो के दौरान कई दिलचस्प बातें भी शेयर की थी। विराट ने पहली बार किसी शो में अनुष्का और अपने रिश्ते पर खुल कर बातचीत भी की। अब नयी खबर यह है कि इन दिनों विराट