विवाह के निमंत्रण के साथ भेजा जल संरक्षण का संदेश
उमरिया – जल गंगा संवर्धन अभियान अब जन अभियान बन गया है , जिसमें हर वर्ग , समुदाय के लोग , जनप्रतिनिधि, स्वयं सेवी संस्थाएं, समाजसेवी अभियान मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए जल को संरक्षित करने का बीड़ा उठा रहे है एवं जल ही जीवन है, का संदेश दे रहे है । ग्राम बचहा विकासखंड मानपुर में नवांकुर संस्था बचहा ने नवाचार करते हुए विवाह के निमंत्रण के साथ