विवाह के 9 वर्ष बाद हुई बेटी, गाजे-बाजे के साथ लाए घर
(जी.एन.एस) ता. 19 बरनाला भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल के जिला अध्यक्ष जगसीर सिंह छीनीवाल के घर 9 साल बाद पहली औलाद के रूप में बेटी ने जन्म लिया। अस्पताल से एक कार को सजाकर बेटी को घर ले आए। उन्होंने पूरे गांव में मिठाइयां बांटी और गाजे-बाजे के साथ जश्न मनाया। गांव छीनीवाल के युवा किसान नेता जगसीर सिंह छीनीवाल के घर पत्नी मनप्रीत कौर की कोख से 13 दिसंबर