विशाखापट्टनम गैस रिसाव : दक्षिण कोरिया वापस भेजी गई 13,000 टन स्टिरीन
(जी.एन.एस) ता. 12 नई दिल्ली विशाखापट्टनम में गैस रिसाव के बड़े हादसे के बाद आंध्र प्रदेश सरकार ने 13,000 टन तरल स्टिरीन रसायन को दक्षिण कोरिया वापिस भेज दिया है। एलजी पॉलीमर्स के संयंत्र से गैस रिसाव के कुछ दिन बाद वहां से करीब 13,000 टन तरल स्टिरीन रसायन को कंपनी के दक्षिण कोरिया में सियोल स्थित उसके मुख्यालय वापस भेजा जा रहा है। गैस के रिसाव से 12 लोगों