विशिष्ट संस्कृति की मिले मान्यता, तभी चीन में रहेगा तिब्बत: दलाई लामा
(जी.एन.एस) ता.23 नई दिल्ली तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा रविवार को दिल्ली में थे। यहां उन्होंने नेहरु मेमोरियल संग्रहासलय और पुस्तकालय और अंत-राष्ट्रीय साहित्य परिषद की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि तिब्बत चीन में तभी रह सकता है जब, बीजिंग इस क्षेत्र को विशिष्ट संस्कृति और स्वायत्तता की पहचान और सम्मान दे। बता दें कि यह बातें आध्यात्मिक गुरु ने ग्लोबल पीस