विश्वकर्मा स्थित नगर निगम ग्रेटर के असिस्टेंट फायर ऑफिसर और ड्राइवर 90 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
जयपुर (G.N.S)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सोमवार दोपहर विश्वकर्मा स्थित नगर निगम ग्रेटर के सहायक अग्निशमन अधिकारी (असिस्टेंट फायर ऑफिसर -एएफओ) और उसके ड्राइवर को 90 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एएफओ ने एक निजी अस्पताल संचालक से अस्पताल परिसर की फायर एनओसी जारी करने की एवज में एक लाख रुपये रिश्वत मांगी थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव नयन और डिप्टी एसपी चित्रगुप्त महावर