विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप : सल्वा इद नासेर ने जीता स्वर्ण पदक
(जी.एन.एस) ता.04 दोहा (कतर) बहरीन की सल्वा इद नासेर ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की 400 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत इतिहास रचा है। वे 400 मीटर में स्वर्ण जीतने वाली एशिया की पहली धाविका बन गई हैं। इसी के साथ उन्होंने इस स्पर्धा में अभी तक का तीसरा सबसे तेज समय निकाला है। नासेर ने गुरुवार रात को 48.14 सेकेंड़ का समय निकाला।रियो ओलम्पिक की विजेता बहमास की शॉन