विश्व तीरंदाजी युवा चैम्पियनशिप में भारत को एक गोल्ड सहित तीन मेडल
(जी.एन.एस) ता. 09 जैमसन एन और अंकिता भाकट की जोड़ी ने विश्व तीरंदाजी युवा चैम्नियनशिप में रिकर्व टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता और भारत को टूर्नामेंट में कुल तीन पदक मिले. युवा चैम्पियनयशिप में दीपिका कुमारी के 2009 और 2011 के खिताब के बाद भारत का यह पहला खिताब है. भारत ने एक रजत और एक कांस्य पदक भी जीता. जैमसन और भाकट की नौवी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने