विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के QF में पहुंची मंजू रानी
(जी.एन.एस) ता.07उलान उदे (रूस) भारत की मंजू रानी ने यहां अंतिम 16 के मुकाबले में आसान जीत के साथ विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के कवार्टर फाइनल (QF) में प्रवेश किया। छठी वरीय भारतीय मंजू ने वेनेजुएला की रोजास टेयोनिस सेडेनो को 5-0 से हराया। विश्व चैंपियनशिप में पदार्पण कर रही मंजू इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पदक जीतने से अब सिर्फ एक जीत दूर हैं। क्वार्टर फाइनल में हालांकि मंजू की