विश्व में तीन में से एक बच्चा कुपोषित या मोटापे से पीड़ित : यूनिसेफ
(जी.एन.एस) ता.15 यूएन विश्वभर में पांच साल से कम आयु के करीब 70 करोड़ बच्चों में एक तिहाई बच्चे या तो कुपोषित हैं या मोटापे से पीड़ित हैं जिसके परिणामस्वरूप उन पर जीवनपर्यन्त स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रस्त रहने का खतरा है। संयुक्त राष्ट्र की जारी बाल पोषण संबंधी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक हेनरीटा फोरे ने 1999 के बाद से निकाय की पहली ‘स्टेट