विस्तारा की नई योजना, विमान में नहीं होगा बिजनेस क्लास
(जी.एन.एस) ता. 22 नई दिल्ली अगर आप हवाई यात्रा का विचार बना रहे हैं तो जानी मानी एयरलाइन कंपनी विस्तारा आपको शानदार मौका देने जा रही है। विस्तारा ज्यादा से ज्यादा इकॉनोमी क्लास की टिकट बेचने पर विचार कर रहे हैं यानि कि एयरलाइन के बेड़े में अगले 3 साल में शामिल होने वाले 50 विमानों में से कुछ में केवल इकॉनोमी श्रेणी की ही सीटें होंगी। कंपनी के मुख्य