वीटा बूथ पर कार में सवार होकर आई दो लड़कियां पांच किलो देशी घी लेकर फरार
– लग्जरी कार में सवार होकर आई दो लड़कियां पहुंची थी बूथ पर – मामले की सूचना बूथ संचालक ने पुलिस को अवगत करावाई (जी.एन.एस) ता. 20 सोनीपत (अंकित कुहाड़)। गोहाना रोड पर पुलिस लाइन के पास स्थित वीटा के बूथ पर लग्जरी कार में सवार होकर आई दो लड़कियां पांच किलो देशी घी लेकर फरार हो गई। बूथ पर कार्यरत कर्मी ने मामले की सूचना पुलिस को दी है।