वीमेन्स काॅलेज में ‘‘स्पोर्ट्स वीक’’ का आयोजन
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी के संस्थापक सर सैयद अहमद खाॅ के जन्म दिवस समारोह के अन्तर्गत अमुवि के वीमेन्स काॅलेज में ‘‘स्पोर्ट्स वीक’’ का आयोजन किया गया जिसमें योग, ताईक्वांडो, खोखो आदि खेलों की प्रतियागिताऐं हुईं तथा काॅलेज अध्यापकों एवं छात्रों की टीमों के बीच थ्रो बाॅल, नुमाइशी मैच भी खेला गया। समारोह के शुभारंभ तूबा हफीज़ के पवित्र कुरान पाठ से हुआ। डाॅ. रजिया रिज़्वी ने अतिथियों तथा टीमों