वीरभद्र सरकार ने किया थोक में विकास: कौल सिंह
(जी.एन.एस) ता. 06 मंडी स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह मंडी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वीरभद्र सरकार ने 5 साल में थोक में विकास किया है। प्रदेश की जनता विकास को वोट देती आई है। पड्डल मैदान में 7 अक्टूबर को होने वाली राहुल गांधी की रैली एतिहासिक होगी। हमीरपुर चंबा व नाहन में मेडिकल कॉलेज यूपीए की देन है। धूमल सरकार ने मंडी के साथ भेदभाव किया