वीरांगनाओं पर बनें ज्यादा से ज्यादा फिल्में : गुल पनाग
(जी.एन.एस) ता.19 मुंबई वेब सीरीज ‘रंगबाज फिर से’ में हाल ही में नजर आने वाली अभिनेत्री गुल पनाग का कहना है कि लेखकों और फिल्मकारों को वीरांगनाओं पर अधिक से अधिक कहानियां लिखनी और बनानी चाहिए, क्योंकि समाज में ऐसी महिलाओं पर कई सारी कहानियां हैं। गुल ने कहा कि इस कदम का समाज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। शो ‘रंगबाज फिर से’ के लिए जी5 द्वारा आयोजित एक प्रचार कार्यक्रम