वेनेजुएला में कैश क्रंच: बाल कटवाने के लिए लोग दे रहे केले-अंडे
(जी.एन.एस) ता.06 नई दिल्ली वेनेजुएला इस वक्त सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा है, जहां लोगों को अपनी आधारभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए बार्टर व्यवस्था (पैसे के जगह पर कोई सामान) का प्रयोग किया जा रहा हो। तीन महीने पहले की बात है, जब एक कप कॉफी की कीमत एक महीने की वेतन जितनी हो गई थी। अब स्थिति यह है कि लोगों को टैक्सी ड्राइवर के लिए