वेनेशिया खदान से कर्मचारियों को ले जा रही बस एक लॉरी से टकराई, 20 लोगों की मौत
(GNS),18 दक्षिण अफ्रीका में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई. मृतक खनन कंपनी डी बीयर्स के कर्मचारी बताए जा रहे हैं. देश के उत्तर में लिम्पोपो प्रांत के एक परिवहन अधिकारी ने कहा कि बस देश की सबसे बड़ी हीरे की खदानों में से एक, वेनेशिया खदान से कर्मचारियों को ले जा रही