वेब श्रृंखला ‘लव बाइट्स’ के दूसरे सत्र में नजर आ रहीं सुखमणि सदाना
(जी.एन.एस) ता 28 मुंबई वर्तमान में वेब श्रृंखला ‘लव बाइट्स’ के दूसरे सत्र में नजर आ रहीं अभिनेत्री सुखमणि सदाना का मनना है कि आधुनिक और प्रगतिशील विषय के कारण इंटरनेट माध्यम मनोरंजन का भविष्य है। सुखमणि ने कहा, ‘‘वेब आगे बढऩे का नया तरीका है। अब लेखक और निर्माता जिस तरह की सामग्री बनाना चाहते हैं, वह वेब के लिए बेहतर है, क्योंकि दर्शक वेब देखने वाले हैं। यह