वेब सीरीज फौदा के एक क्रू मेंबर की गाजा में मौत
(GNS),18 इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से शुरू हुई जंग अब भी जारी है. इसी जंग हमास के खिलाफ लड़ते हुए फौदा सीरीज के क्रू मेंबर मातन मीर की मौत हो गई है. मातन के निधन की खबर रविवार को सामने आई. इस बारे में ट्वीट करते हुए फौदा के ऑफिशियल एक्स हैंडल (पहले ट्विटर) के जरिए जानकारी दी गई है. फौदा के एक्स हैंडल की तरफ से