वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर बासिल बूचर का निधन
(जी.एन.एस) ता.17 त्रिनिदाद एंड टोबैगो वेस्टइंडीज की पूर्व क्रिकेटर बासिल बूचर का निधन हो गया है। बूचर का निधन 16 दिसंबर (सोमवार) को हुआ और उनके बेटे बासिल बूचर जूनियर ने बताया कि फ्लोरिडा में बूचर ने आखिरी सांस ली। बूचर अपने समय के शानदार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज थे। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 44 टेस्ट मैचों में 3104 रन बनाए और इस दौरान सात सेंचुरी भी जड़ी। बूचर का निधन