वैंपायर डायरीज से अलग हुई यह अभिनेत्री, उठाना चाहती है बडे जोखिम
(जी.एन.एस) ता 03 अभिनेत्री नीना दोब्रेव ने कहा कि उन्होंने प्रसिद्ध टेलीविजन शो ‘वैंपायर डायरीज’ से इसलिए किनारा कर लिया था क्योंकि वह एक ही तरह के किरदार नहीं करते रहना चाहतीं और बड़े जोखिम उठाना चाहती हैं। फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार, रॉग मैगजीन को दिए एक साक्षात्कार में 28 वर्षीय अभिनेत्री ने ‘वैंपायर डायरीज’ से अलग होने के कारण का खुलासा किया। उन्होंने कहा,