वैध खनन को मिले बढ़ावा – अवैध पर हो नियंत्रण- निदेशक व सचिव भूतत्व खनिकर्म
सोनभद्र। निदेशक-सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म डाॅ0 रोशन जैकब ने कलेक्ट्रेट सभागार में खनन विभाग, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग व पर्यावरण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि खनन विभाग के पट्टा से सम्बन्धित जो भी पत्रावलियां हैं, उसका शीघ्र निस्तारण कराया जाय। उन्होंने कहा कि जनपद के खनन पट्टा धारकों को पट्टे से खनिजों के परिवहन हेतु ई0एम0एम0-11 का दर अत्यधिक