वेनेजुएला के वैलेंसिया की जेल में लगी आग, 68 की मौत
(जी.एन.एस) ता.29 नई दिल्ली वेनेजुएला के उत्तरी शहर वैलेंसिया की एक जेल में भड़के दंगे और आगजनी की घटनाओं में दो महिलाओं समेत कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई है। वेनेजुएला के शीर्ष के अभियोजक ने बताया कि पुलिस की जेल में आग लगने से 68 लोगों की मौत हो गई। कैदियों के अधिकारों से जुड़े एक संगठन का कहना है कि कैदियों ने जेल से भागने