वैश्विक कारकों से धाराशायी हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 407 अंक और निफ्टी 107 अंक टूटा
(जी.एन.एस) ता.21 मुंबई अमेरिका के ईरान पर हमला करने की चेतावनी से वैश्विक स्तर पर बनने दबाव के कारण शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार धाराशाई हो गया। बीएसई का सेंसेक्स 407 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 107 अंक फिसल गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 407.14 अंक फिसलकर 39194.49 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 107.65 अंक गिरकर 11724.10 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों